महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के नेतृत्व मे महिलाओ की रैली
रिपोर्ट/दिलीप अरोरा
किच्छा/शहर मे दर्जनों महिलाओ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए और हाथो मे महिलाओ की सुरक्षा गर्भवती महिलाओ के रजिस्ट्रेशन और बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन वाली पटलिया पोस्टर हाथो मे लेकर समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गो से एक रैली निकाली।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग उधम सिंह नगर के बैनर तले किया गया जिसमे दर्जनों की संख्या मे महिलाये तहसील के पास एकत्र हुई और एक रैली की शक्ल मे शहर के मुख्य मार्गो और चौराहो से होते हुए समाज को महिलाओ और बेटियों को बचाने और उनके सही पोषण को लेकर जागरूकता रैली निकाली।
रैली मे सबसे आगे चलने वाली महिलाओ के हाथो मे एक बड़ा से बैनर भी नजर आया जिस पर प्रधानमंत्री मातृ वदना योजना लिखा था और जिसपर गर्भवती महिलाओ का आगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्ट्रेशन होने पर महिलाओ को पोष्टीक आहार के लिए रुपए 5000 की आर्थिक साहयता सीधे उनके खाते मे ट्रांसफर की जाती है। यह बात लिखी थी दरअसल रैली का मुख्य उद्देश्य भी यही था की समाज की सभी महिलाओ को इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी हो सके व सभी गर्भवती महिलाओ को इस योजना का अच्छे से लाभ मिल सके और इस योजना की जानकारी हो।