मैसर्स इंस्टापावर लिमिटेड पर भारतीय मानक ब्यूरो की छापेमारी। सामान सीज
देहरादून। इलैक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधिसूचना, जिसको इलैक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी माल (अनिवार्य पंजीकरण की आवश्यकताएं) आदेश 2012 के अनुसार एलईडी ल्यूमीनरीज जैसे कि, रेसेस्ड ल्यूमीनरीज सड़क और सड़क प्रकाश व्यवस्था के लिए ल्यूमीनरीज आदि के निर्माताओं के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का वैध रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत पंजीकरण मार्क लगाना आवश्यक है।
भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा कार्यालय को यह सूचना प्राप्त हुई कि, मैसर्स इंस्टापावर लिमिटेड जो कि, रायपुर औद्योगिक क्षेत्र रुड़की में है। उक्त फर्म बिना रजिस्ट्रेशन मार्क लगाये एलईडी ल्यूमीनरीज का निर्माण एवं बिक्री कर रही है।
इस संबंध में देहरादून शाखा कार्यालय के प्रमुख, सुधीर बिश्नोई ने अधिकारियों की एक टीम गठित कर बुधवार दिनांक- 15/09/21 को उक्त फर्म पर छापा मारा। छापे के दौरान फर्म बिना रजिस्ट्रेशन मार्क के उत्पाद का निर्माण व बिक्री में संलिप्त पायी गयी तथा फर्म के स्टॉक में उपलब्ध माल को सीज कर दिया गया।
छापेमारी टीम में अजय मौर्या, वैज्ञानिक सी, श्रीमती नीलम सिंह, वैज्ञानिक सी एवं श्री अभिजीत सिंह, वैज्ञानिक बी आदि शामिल रहे।
उपरोक्त फर्म पर भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के तहत आगे की कार्यवाई की जायेगी।