अतिक्रमण हटाने के विरोध में काबीना मंत्री के आवास पर ग्रामीणों का प्रदर्शन। पुलिस से हुई नोकझोंक
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
गदरपुर। अतिक्रमण हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के आवास को घेरने की कोशिश की। इस मौके पर अनेक ग्रामीण एकत्र होकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के आवास की तरफ जाने लगे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर इन लोगों को रोक दिया।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे, इस मौके पर एस.डी.एम रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि, ग्रामीणों से वार्ता हुई है और जिस तरह से अतिक्रमण हटाने की बात है उसकी जांच की जाएगी और 2 दिन का समय ग्रामीणों को दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर आशीष भारद्वाज ने कहा कि, ग्रामीणों और एसडीएम के मध्य हुई वार्ता के बाद ग्रामीणों को घर जाने के लिए कहा गया है। यह लोग कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के घर पर ना होने के बावजूद उनकी आवास की तरफ जा रहे थे, जिसको पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया है।
जन भावनाओं को देखते हुए उन से निवेदन किया गया है कि, 2 दिन बाद एसडीएम की जांच कमेटी जांच करेगी।
वही युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर ने कहा कि, तानाशाही सरकार द्वारा एक तरफा कार्रवाई करते हुए टेंट हाउस का सामान सहित घर का सारा समान तोड़ दिया और धर्म के ठेकेदार कहे जाने वाली भाजपा पार्टी ने भगवान शिव के मंदिर को भी तोड़ दिया है। यह सब कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के दबाव में किया जा रहा है।
वही पीड़ित महिला का बयान था कि, उनके घर में रखा हुआ लाखों का सामान प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया और बिना सूचना दिए ही पुलिस और प्रशासन ने घर में रखे सामान तथा मंदिर को तोड़ दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने जिस तरह से एकतरफा कार्रवाई की है, उसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।