छिद्दरवाला स्वास्थ्य केंद्र बना रेफर सेंटर। प्रसूताओं को भेजा जाता है ऋषिकेश
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। श्यामपुर न्याय पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला की दयनीय स्थिति को देखते हुए आज ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एवं स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जहां पर देखा गया कि, अस्पताल की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है। अस्पताल सिर्फ रेफ़र सेंटर बन के रह चुका है।
डॉक्टर गिरीश रावत ने बताया कि, उनके पास उचित व्यवस्था न होने के कारण सभी प्रकार के मरीजों को रेफर करके ऋषिकेश भेजा जाता है।
लोगों का कहना है कि, सबसे बड़ी दयनीय स्थिति तो कब आती है कि, जब डिलीवरी के लिए महिलाओं को ऋषिकेश भेजा जाता है, जहां उन्हें प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है।
यहां तक कि, 10 साल पहले ट्रांसफर हो रखे रणवीर नामक व्यक्ति द्वारा अभी तक अस्पताल में आवासीय भवन पर कब्जा कर रखा है।
अस्पताल का निरीक्षण करने वालों में कांग्रेस पार्टी के जयेंद्र रमोला, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य, राकेश कंडियाल जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, गोकुल रमोला जिला महासचिव रणवीर चौहान कुंवर सिंह गुसाईं पूर्व सैनिक,
अमन पोखरियाल पूर्व सैनिक, प्रवीण बिष्ट, दीपक नेगी, कमल रावत, गजेंद्र, विक्रम साईं सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, धीरज थापा, मनमोहन डोबरियाल, रोशन व्यास, कुंवर सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।