मंत्री महाराज संग ग्रोथ सेंटर के उद्घाटन में आये लोगों ने नहीं खरीदी सब्जियां। ग्रामीणों में आक्रोश
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। बीते कल में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अमोठा में जलागम के ग्रोथ सेंटर का उद्घाटन किया।
इस ग्रोथ सेंटर को इसलिये बनाया गया है कि, स्थानीय ग्रामीणों के उत्पादों को यहाँ पर खरीदा जा सके, जिससे ग्रामीणों की आजीविका बढ़ सके।
यहाँ पर कल दूरदराज से आई ग्रामीण महिलाओं ने ऑर्गेनिक सब्जी का स्टॉल लगाया गया था, जिसमे उनके द्वारा 20 से 25 किलो ताजी सब्जियां स्टॉल में बेचने के लिए लगाई गई थी।
लेकिन 40 नेता 30 अधिकारी व लगभग 300 लोगो की भीड़ में इनके स्टॉल से मात्र एक कद्दू बिक पाया, इस पर महिलाओं का कहना था कि, नेता स्टेज से तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन कभी धरातल पर संघर्ष करने वालों का साथ नही देते।
उनका कहना था कि, इनके स्टॉल से खुद ऑर्गेनिक की पैरवी कर रहे विधायक सतपाल महाराज ने खुद ही कुछ नही खरीदा तो बाकी क्या खरीदते, यदि सचमुच महाराज लोगो की ग्रोथ दिल से बढ़ाने की सोच रखते तो इनके लगाए स्टॉल से इनको सारा माल वापिस नहीं ले जाना पड़ता।
दूसरी ओर जलागम पर भी कई शिकायतें सामने आई, जहां दो महिलाओं का कहना था कि, जलागम ने उनको पोली हाउस लगाकर फूल उगाने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने पूरी मेहनत से उगाए लेकिन विगत दो साल से उनके फूल सड़ रहे हैं। लेकिन उनकी मेहनत पर कम से कम उनको मुहवजा तो मिलना चाहिये।
दूसरी ओर जलागम व पशुपालन की तरफ से गायों की नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाया गया था। जिसमे कई लोगो की गाय मर गई व कई गाय अब आगे गाभिन नही हो सकती।