बीएसएफ के 221 जांबाज़ प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सम्पन्न। किया कठिन चुनौतियों का सामना
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। सीओडी बीएसएफ अकैडमी टेकनपुर के बैच नंबर 13 ग्रुप अ के 111 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी प्रशिक्षणार्थी एवं ग्रुप डी के 110, जिसमें 5 महिलाएं अधीनस्थ अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने साहसी जोखिम तथा आपदाओं से भरा 7 दिन का सफल प्रशिक्षण किया।
डोईवाला में 7 दिन के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग रॉक, कॉन्फिडेंस जंप, बॉडी सर्फिंग एवं अन्य संबंधित विषयों पर बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर, माउंटनेरिंग राफ्टिंग टीम के स्ट्रक्चर एवं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवार्ड पर्यावरणविद ने तमाम तरह की जानकारी प्रशिक्षु अधिकारियों से साझा की।
इस अवसर पर बीएसएफ कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि, एडवेंचर प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच और 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच दो चरणों में सात-सात दिन का रखा गया था। जिसमें उन्हें कठिन चुनौतियां का सामना करने और मनोबल को ऊंचा रखने का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कि वह प्राकृतिक आपदा एवं चुनौतियों का निपुणता से सामना कर सकेंगे।