मौसम की मार से किसानों की बढ़ी चिंता। की, मुआवजे की मांग
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, तेज हवाओं और बारिश की मार से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। खेत में खड़ी धान की फसलों पर मौसम की मार साफ तौर पर देखी जा सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में किसानों का कहना है कि, हफ्ते भर पहले सूचना मिल जाती तो किसी तरह खेत में खड़ी फसलों को बचाया जा सकता था।
कृषि विभाग व सरकार की तरफ से किसानों ने फसलों के बीमे की मांग की है, जिससे किसानों को भारी नुकसान से बचाया जा सके।
किसानों का कहना है कि, वर्तमान सरकार केवल किसानों की आय को दोगुना करने की बात करती है, लेकिन मुआवजे के नाम पर किसानों को मात्र एक-एक हजार रुपए बांट दिए जाते हैं।
कृषि विभाग और राजस्व विभाग के द्वारा कोई भी अधिकारी ऐसे में अन्नदाता किसानो की फसलों की समीक्षा करने या दौरे के लिए क्षेत्र में नहीं जाता है।
किसानों की मांग है कि, आने वाले दिनों में बारिश के कारण होने वाले नुकसान के लिए विभाग क्षेत्र का दौरा करें व किसानों को उचित मुआवजा देने के बारे में विचार करें।