उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी द्वार में समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी द्वार में आज 9 नवंबर उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अठूरवाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी जी व समस्त जनप्रतिनिधियो द्वारा शहीद राजेश नेगी द्वार में दीप प्रज्वलित करके शहीद राजेश नेगी जी व समस्त उत्तराखंड आंदोलन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह सिंह नेगी जी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी व समस्त उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों के बलिदान को हम कभी भी भुला नहीं सकते साथ ही उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड अपने 22 वें साल में प्रवेश कर रहा है । 9 नवंबर यानी आज आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह `उत्तराखण्ड महोत्सव` के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके नाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर में उनके नाम से भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ।
इस बीच इस बीच पूर्व सभासद प्रत्याशी मनोज चमोली जी नगर पालिका अध्यक्ष सागर मनवाल जी डोईवाला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री जी अंजू चौहान जी शालिनी नेगी जी आशीष बिजल्वाण संजीव भट्ट संगीता तोमर जी चंद्रप्रकाश काला हरीश बिजल्वाण, नरेश मैहर ज्योति भट्ट आदि लोग उपस्थित थे।