सिपेट डोईवाला देहरादून में दिनांक दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उपनिदेशक एवं प्रमुख श्री अभिषेक राजवंश ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया तथा खेल कार्यक्रमों का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी श्री बीके सिंह के द्वारा किया गया।
खेल के प्रथम दिन में मार्च पास्ट के साथ एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई जिसमें पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नीरज ने प्रथम ,तुषार पंत ने द्वितीय व अंशुल डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही 200 मीटर दौड़ में महेंद्र सिंह ने प्रथम तुषार पंत ने द्वितीय व वसीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पुरुष वर्ग गोला फेक में नीरज ने 8.40मीटर फेककर प्रथम स्थान सागर ने द्वितीय व आकाश पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चक्का फेंक में नीरज ने 18.19 मीटर पहुंचा कर प्रथम स्थान हासिल किया अंकित ने द्वितीय व रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग भाला फेंक में सागर ने 35.20 मीटर भाला फेक कर प्रथम स्थान अनिरुद्ध ने द्वितीय व नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग कैरम प्रतियोगिता में संदीप और चेस में अनीश ने पहला स्थान हासिल किया बैडमिंटन में 21-15,21-12 से अपने प्रतिद्वंदी साथी अभिषेक सोलंकी को हराकर हरेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में 100 मीटर रेस में नरगिस प्रथम स्वाति द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर रेस में नरगिस ने प्रथम साक्षी ने द्वितीय व गायत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में नरगिस ने 13 मीटर फेक कर प्रथम गायत्री ने द्वितीय व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
गोला फेंक में मुस्कान नेगी ने 5.70 मीटर फेक कर प्रथम स्थान नरगिस ने द्वितीय व गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कैरम प्रतियोगिता में शालिनी ने प्रथम व अंजली पटवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
रंगोली प्रतियोगिता में आंचल ने प्रथम नवजीत कौर ने द्वितीय व काजल और नितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा मेहंदी प्रतियोगिता में अनुभूति ने प्रथम स्थान दीक्षा ने द्वितीय व शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
बैडमिंटन मुकाबले में नरगिस ने प्रथम व गायत्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बॉलीवबॉल में डी पी टी द्वितीय वर्ष की टीम ने 25-23,25-22,25-21 से डी पी टी तृतीय वर्ष की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक जी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व बताया कि पढाई के साथ साथ विद्यार्थियों को खेलकूद की गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे अच्छे स्वास्थ्य एवं व्यक्तिव का विकास हो सके ।
इस विशेष मौके डोईवाला तहसील की उप जिला मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा ने भी शिरकत की और विद्यर्थियो को खेल कूद के साथ साथ समाज में अपनी भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया ।
इस अवसर पर संस्थान के श्री आरके पाण्डेय, आदित्य साईंराज, पंकज फुलारा, पार्थ दास, राजेश यादव, तपस्वी काले, जितेन्द्र सिल्स्वाल, गौरव शर्मा, अमरीक सिंह, सत्यजीत प्रधान, समीर पुरी, असगर, संदीप सिंह श्रीमती शिखा उनियाल, श्रीमती अंजना , श्रीमती सुहासनी, आदि उपस्थित रहे ।