इंद्रजीत असवाल
लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल
लैंसडाउन : वैसे तो पहाड़ो में कई सरकारी विभागों के लिए भवन बने हैं और विभागीय अधिकारी अपनी सहूलियत के लिए किराए के भवनों पर विभाग चला रहे हैं और कई ऐसे विभागीय भवन है जो बनने के बाद अब खण्डर में तब्दील हो रहे हैं और ऐसे भवन अभी तक सरकार के अंडर में नही आये।
जिस भवन की हम आपको वीडियो दिखा रहे हैं ये लैंसडाउन विधानसभा के ज़हरीखाल ब्लॉक के चमेठा ग्राम सभा में है ये मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र (ANM सेंटर) है जो विगत 5 सालों से बनकर पूरी तरह से तैयार है लेकिन अभी तक ये भवन विभाग के अंडर में नही आया है और विभाग ANM सेंटर को किराए के भवन में चला रहा है।
जानकारी के अनुसार इस भवन पर फिलहाल भूमि मालिक का ताला लगा हुआ है और ग्रामीणों ने बताया कि भूमि दान करने वाले परिवार का कहना है कि इस भवन पर उनके नाम का पत्थर लगाया जाए।
- ग्राम प्रधान किशोर जदली ने बताया कि ये भवन बहुत पहले से बनकर तैयार है इसके लिये कई बार पिछले जनप्रतिनिधियों ने भी विभाग को सूचित किया कि वो अपने विभाग को अपने भवन में शिप्ट करे लेकिन विभाग है कि सुनता ही नहीं , जल्द दुबारा से विभाग को सूचित करेंगे।