रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। आज डोईवाला के शेरगढ़ स्थित जूनियर हाई स्कूल की दुर्दशा, स्कूल की छत का गिरता प्लास्टर, दीवारों पर लगी दीमक, कक्षा में उड़ती हुई चमगादडे, स्कूल की ऐसी हालत में बच्चो को पढ़ाना स्कूल के शिक्षकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है।
स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा बार-बार प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद भी स्कूल के लिए कोई भी आगे नहीं आया, ना ही किसी ने स्कूल का निरीक्षण किया!
स्कूल की एक अध्यापिका पूनम पाठक ने बताया कि, 2017 में स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था, तब से अब तक स्कूल के हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है, अब तो ऐसे हाल है कि, बच्चों को कक्षा मे बिठाकर पढ़ाना उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है।
मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्या ने शेरगढ़ स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया। राजू मौर्य ने कहा कि, 4 साल मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा में स्कूल की ऐसी हालत सरकार के फैलियर को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि, अगर जल्द से जल्द स्कूल को लेकर उचित निर्णय नहीं लिए जाते तो मजबूरन आम आदमी पार्टी को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना पड़ेगा। साथ ही आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा।