इंद्रजीत असवाल
विकासनगर देहरादून
विकासनगर : जैसा की आप सब जानते हैं आज महिला समूह का अनिश्चितकालीन धरने का 13 दिन है और साथ ही क्रमिक अनशन का पांचवा दिन है।
इस कार्यक्रम की अगुवाही कर रही कल्पना बिष्ट ने बताया कि
आजकल अनशन पर हमारी बहन सरिता रोशनी हाय राबीना मंजू कश्यप बैठी थी आज हमारी मातृशक्ति ने संगठित होकर देश के प्रधानमंत्री का उत्तराखंड में आगमन का काले झंडे दिखाकर विरोध किया बहनों का कहना है मोदी जी कहते हैं उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार है हम पहने धामी जी से और मोदी जी से कहना चाहते हैं क्या करना है इस डबल इंजन सरकार का जब मातृशक्ति कि आप लोग सुध नहीं ले रहे हैं 13 दिन से छोटी मांग तो आप लोगों से पूरी नहीं हो पा रही है और मोदी जी बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने के लिए उत्तराखंड आए हैं धरातल पर तो चाहे युवा हो चाहे मातृशक्ति हो सब का तिरस्कार हो रहा है गांधी पार्क धरनो का बसेरा बन चुका है हम डबल इंजन की सरकार से कहना चाहते है कि हम बहनों का तिरस्कार आप सबको बहुत महंगा पड़ेगा यह जो आग हम 13 दिन से जलाए बैठे हैं समय आने पर आप सब का अभिमान इस अग्नि में भस्म ना हो समय रहते जाग जाएं धरना स्थल पर उपस्थित बहने धरने पर उपस्थित बहने दीपा रावत नगमा प्रभा बबली लक्ष्मी रेखा दुर्गेश ममता राणा आशा बबीता रेखा बबली रीना सैनी रीना कौर शांति पूजा पुष्पा लक्ष्मी बिष्ट राखी थापा पिंकी रेखा सुशीला मीना श्रीवास्तव नीरू त्यागी तारा बाला रीता मीना सलमा इमराना अंजू सुमन उषा बासु आदि उपस्थित रहे।