डोईवाला :
रिपोर्ट- ज्योति यादव
रविवार को ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में कल्याण सेवा में समर्पित स्वर्गीय वैधराज हुकुम चंद गुप्ता जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार को एवं सैकड़ों लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
स्वामी वेदराज हुकुम चंद गुप्ता मानव एवं कल्याण सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित थे और उनके द्वारा पारस दु:ख भंजन आयुर्वेद आश्रम की भी स्थापना की गई है जोकि एक आयुर्वेद एवं समाज सेवा में आग्रणी संस्थान है।
उनकी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार जनों द्वारा गरीबों, जरूरतमंदों और बेसहारो में 500 कंबल और खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई। उनके पुत्र भानु प्रताप गुप्ता का कहना है कि हम अपने पूज्य पिताश्री के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं और उनकी तरह ही समाज सेवा कर रहे हैं।
पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने बताया कि स्वर्गीय हुकुम चंद गुप्ता जी क्षेत्र के जाने-माने वेद रहे हैं और उनके द्वारा आयुर्वेद के माध्यम से अनेकों लोगों का इलाज किया गया है। और जो पुरानी पद्धति जड़ी बूटियों से चली आ रही के माध्यम से उन्होंने लोगों का इलाज किया है।
कार्यक्रम के संचालन मैं मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, भानु प्रताप गुप्ता डॉ नीरज गुप्ता, पारस गुप्ता, शक्ति गुप्ता आदि थे।
कंबल और राशन सामग्री लेने वालों में मुख्य रूप से आशा, सीमा, अवतार सिंह, ललिता कांति, शरबती, पार्वती, सोनू, सेमवती, ईश्वर बता मुन्नी देवी, पूनम, विमला, किरण समय सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।