नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 21 कैंट विधानसभा उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा घोषित प्रत्याशी श्री अनिरुद्ध काला जी का कहना है कि हर छोटे बड़े काम के लिए दिल्ली से इजाजत लेनी पड़ती है। जब तक समस्या के समाधान की बात होती है तब तक अगले चुनाव आ जाते हैं और समस्या जस की तस रहती है। देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो रही है परंतु जलभराव की समस्या, कूड़े की समस्या, नालियों की समस्या की बात कोई नहीं करता है।
केंद्रीय प्रचार सचिव मीनाक्षी घिल्डियाल का कहना है की कोविड-19 मे जिन लोगों की मौतें हुई उनके घरवालों को कोई मुआवजा नहीं मिला, और वह किस हाल में है यह भी कोई पूछने नहीं जा रहा।