डोईवाला :
रिर्पोट– ज्योति यादव
डोईवाला। हॉट सीट डोईवाला विधानसभा मे अब तक कुल 54 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा लिए जा चुके हैं। जिसमे गुरूवार को 13 नामांकन बिके।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोईवाला क्षेत्र में अब तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ जिसके कारण कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी और असमंजस का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 28 तारीख नॉमिनेशन की अंतिम तिथि है और अब तक की पार्टी हाईकमान द्वारा डोईवाला विधानसभा से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया।
बृहस्पतिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राहुल पंवार निवासी नकरौंदा ने अपना नामांकन किया उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के चुनाव न लेने से आमजन में काफी आक्रोश है।
वहीं दूसरी और पूर्व सैनिक द्वारा अपना नामांकन कराया गया। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए हमने अपना जीवन समर्पित किया गया और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा ततपर है व युवाओ के लिए कभी रोजगार की कमी नही होने देंगे।
उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल ने भी अपना नामांकन किया। उन्होंने कहा कि 21 सालो में भाजपा और कांग्रेस ने केवल जानत को लूटा है और उन्हें हमेशा विकास स वंचित रखा है। पर अब क्षेत्र में विकास भी होगा और युवाओं पर कभी रोजगार की कमी नही होंगी।