डोईवाला
रिर्पोट–ज्योति यादव
संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला द्वारा सोमवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम महोदय के माध्यम से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय स्तर पर लंबे संघर्ष और आंदोलन के फलस्वरुप किसानों को तीन कृषि कानूनों की वापसी के साथ बड़ी कामयाबी हासिल हुई लेकिन अभी तक किसानों के कुछ मुद्दों का समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।
संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह ताज के नेतृत्व में एसडीएम को समस्याओं व मांगो से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। किसानों की मांग है कि
1) प्रत्येक फसल का वाजिब मूल्य दिया जाए।
2) छोटे एवं मध्यम वर्गीय किसानों की कर्ज से मुक्ति की जाए।
3) केंद्र सरकार तुरंत न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर कानून बनाए, जिसमें एमएससी से कम खरीदी पर सजा का प्रावधान हो।
4) प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल में किसानों को गन्ना भुगतान किया जाए तथा विलंब किए गन्ना भुगतान पर 7.5 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त ब्याज किया जाए।
5) लखीमपुर आंदोलन में शहीद किसानों के गुनहगार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा बर्खास्त हो तथा किसानों पर किए गए सभी मुद्दे वापस लिए जाएं।
6) किसान आंदोलन के चलते शहीद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
गन्ना एवं चीनी उद्योग के आयुक्त हंसा दत्त पांडेय ने कहा कि किसानों द्वारा मिल से सम्बन्धित समस्याओं से उनको अवगत कराया। जैसे मिल परिसर में पानी भरना व धूल उड़ना, मिल में सुलभ शौचालय व कैंटीन की व्यवस्था की जाए। किसानो की इन समस्याओं व मांगो को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।
इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र खालसा, बलबीर सिंह उमेद बोरा, याकूब अली, हुसैन अहमद, कमल अरोड़ा, अश्विनी त्यागी, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, अजीत सिंह, हाजी अमीर हसन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।