देहरादून। एक ओर जहां मतदान की तारीख नजदीक है तो वहीं सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभाओं में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान और अपनी प्राथमिकताएं बताने में जुटे है।
इसी क्रम में यूकेडी से कैंट प्रत्याशी अनिरुद्ध काला भी अपनी विधानसभा में खूब सक्रिय है। डोर टू डोर प्रचार कर आमजन से मिल रहे काला न सिर्फ अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है, बल्कि आमजन की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण की भी बात कर रहे है।
इसी के तहत गांधीग्राम में जनसम्पर्क के दौरान अनिरुद्ध काला ने घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना एवं अपने संबोधन में इलाक़े के पिछड़ जाने के पीछे के कारणों पर भी चर्चा की।
उन्होंने जनता को समझाया कि, प्रदेश में क्षेत्रीय दल का होना क्यों जरूरी है। क्षेत्रीय दल से जनता को कितने लाभ मिलेंगे यह भी उन्होंने बताया। कहा कि, हम विकास कार्य क्षेत्र के निवासियों के साथ मिलकर करेंगे।
अगर हम सत्ता में आते है, तो बदलाव जरूर होगा। रुके हुए काम पूरे होंगे, जब एक शिक्षित युवा आपकी सेवा के लिए प्रतिनिधि के तौर पर आपके बीच होगा।