देहरादून। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से यूकेडी प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल के समर्थन में डोईवाला क्षेत्र के नथुआवाला की सड़कों पर सैकड़ो की संख्या में जनसैलाब उतरा।
यूकेडी कार्यकर्ताओं की यह समर्थन रैली दोनाली चौक से होते हुए गुजरा वाली चौक तक गई। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं व नोजवान युवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यूकेडी प्रत्याशी शिवप्रसाद सेमवाल ने इस मौके पर कहा कि जनता ने भाजपा और कांग्रेस को बार-बार मौका दिया है,और दोनों ही दलों ने हमारे जल-जंगल और जमीन को बेचने का काम किया है। आज हमारा अस्तित्व और हमारी संस्कृति खतरे में है,इसको बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा।
और कहा हमें सशक्त भू-कानून चाहिए और स्थानीय युवाओं को रोजगार की जरूरत है। प्रदेश की हित की लड़ाई यूकेडी ही लड़ सकती है।
साथ ही कहा कि अगर उत्तराखंड में रोजगार व स्वरोजगार कोई दल ला सकता है तो वह एकमात्र आपका अपना क्षेत्रीय दल ही है।जिसने यह राज्य बनाया है,और अब आगे आकर इस राज्य को संवारेगा भी ।
उन्होंने जनता से अपील की है कि इस बार यूकेडी को मौका दें।
इस दौरान गीता बिष्ट, रेखा मियां,राजेश्वरी,सुलोचना ईष्टवाल,मोहन सिंह भंडारी( पूर्व सैनिक), भगवती प्रसाद भट्ट( पूर्व सैनिक), महादेव नौटियाल( पूर्व सैनिक), कमला चमोली, मधु , राजेंद्र रौथान( पूर्व सैनिक), रमेश भंडारी( पूर्व सैनिक), शूरवीर सिंह नेगी( पूर्व सैनिक) , सविता डिमरी, बबीता असवाल, विजय सकलानी( पूर्व सैनिक), नरेंद्र सिंह रावत( पूर्व सैनिक), जितेंद्र रावत( पूर्व सैनिक), देवेंद्र प्रसाद डिमरी( पूर्व सैनिक), अनीता नौटियाल, विलास चंद्र पोखरियाल( पूर्व सैनिक) आदि लोग मौजूद रहे।