पुल निर्माण में मलबा गधेरे में डाले जाने पर स्थानीय लोगो ने जताई आपत्ति
थराली ।
ग्वालदम -कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमलसैण के समीप बनाये जा रहे मोटरपुल के निर्माण कार्य मे मलबा डंपिंग जोन की बजाय गधेरे में ही डालने पर स्थानीय लोगो ने आपत्ति जताई है. पहले भी बीआरओ की लापरवाही के चलते गांव में लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. वही बीआरओ अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है जिससे गांव पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोग बिसम्बर दत्त , नवीन चंदोला , परमानन्द , भोला दत्त , भुवन चंदोला , हरि दत्त , हरीश चंदोला , विजय चंदोला , लक्ष्मी प्रसाद , संजय चंदोलाग आदि लोगो का कहना ही गधेरे में ही मिट्टी भरने से गधेरे के प्रवाह को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात के समय ये गधेरा उफान पर होता है।
लेकिन बीआरओ की देखरेख में बन रहे इस मोटरपुल के निर्माण के दौरान गधेरे के प्रवाह को रोका जा रहा है और ngt के नियमो को दरकिनार करते हुए इस मिट्टी को यही डंप किया जा रहा है जिससे भविष्य में गांव को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
वहीं बीआरओ के कमान अधिकारी एम के सिंह ने कहा है। कि यहां डंप की गई मिट्टी को पुल निर्माण के दौरान प्रयोग मे लाया जाएगा और फिलहाल सहूलियत के लिहाज से उसे यहीं डंप किया गया है ।