जोलीग्रांट में एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट ने फीस वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन ।
हिमालयन इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज जोलीग्रांट में एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट ने फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया।
स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन परीक्षा से ठीक पहले उन पर 23 लाख रुपए का चेक लेने को लेकर दबाव बना रहा है।
उन्होंने कहा कि उनका 2017 में एमबीबीएस में एडमिशन हुआ था तब उन्होंने एक एफिडेविट दिया था कि यदि कोर्ट फीस बढ़ाने का आदेश देता है तो स्टूडेंट बढ़ी हुई फीस कॉलेज में जमा करा देंगे, लेकिन अब फाइनल ईयर के एग्जाम से पहले यह बोला जा रहा है कि पहले 23 लाख का चेक दो तभी एग्जाम में बैठने दिया जाएगा।
मंगलवार को उनकी परीक्षा होनी है और फीस को लेकर 44 स्टूडेंट है जिनके लिए लिस्ट जारी की गई है वो बिना फीस जमा किए परीक्षा में नहीं बैठ सकते। सिर्फ 4 स्टूडेंट है, जिन्होंने चेक दिए हैं वही चार परीक्षा दे सकते हैं।इस संबंध में 2 दिन बाद कोर्ट में तारीख है।
हिमालयन इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट द्वारा नाइंसाफी को लेकर रोड जाम कर दी गई।