सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को आलाकमान से बुलावा
देहरादून से लेकर दिल्ली तक यहीं चर्चा हो रही है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? चर्चाओं का दौर जोरों पर है। ऐसे में सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली आलाकमान से बुलावा आया है।
आज राष्ट्रीय राजधानी में इसको लेकर पार्टी हाईकमान की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ बीजेपी महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भले ही पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए हो लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पुष्कर सिंह धामी को ही आलाकमान से वापस मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जा सकती है वही बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि 6 से 7 विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं।
और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की जाएगी ।
जिसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बुलाया गया है।
अब देखना यह रहेगा कि अलकमान से किस चेहरे को कुर्सी सौंपी जाती है या फिर कोई नया चेहरा जनता के सामने होगा।