- बड़ी खबर: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह का बड़ा बयान। कहा मेरे कार्यों पर जीत हासिल हुई भाजपा की
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर पूर्ण बहुमत के साथ जीती भाजपा सरकार मैं अब मुख्यमंत्री के चेहरे घोषित होने से पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि 5 वर्षों में उत्तराखंड में बदले 3 मुख्यमंत्रियों के चेहरे अब अपने कार्यों का बखान करने पर उतर गए हैं जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की बड़ी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों, चेहरे और मेरे द्वारा चार साल में किए गए विकास कार्यों के बूते मिली है।
आपको बता दें चार साल प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक हटा दिया गया था जिसके बाद तीरथ सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया था पुष्कर सिंह धामी और तीरथ सिंह रावत ने कभी भी अपने बयानों में प्रदेश सरकार के चार साल के कार्यों का जिक्र नहीं किया पुष्कर सिंह धामी अंतिम समय के 6 महीने के अपने कार्यों को ही गिनाते नजर आए ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी साफ तौर पर कहा है कि उनके चार साल में जो काम हुए हैं उससे प्रदेश मैं जो विकास कार्य हुए हैं उसकी वजह से बीजेपी जीती है।
बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार क्या वह कहना चाहते हैं कि आखिर इस साल में विकास कार्य हुए ही नहीं या फिर दोबारा से मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए यह बयान बाजी शुरू की है?
साथ ही दूसरा बड़ा सवाल उठता है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने 4 सालों की कार्यकाल में इतना विकास कर लिया था तो 1 साल और क्यों नहीं किया ?
क्या प्रदेश में अधिक विकास होने की वजह से सीएम पद से हटा दिया गया था ?