ब्रेकिंग उत्तरकाशी: खबर का असर! सड़े-गले चावल को लेकर प्रशासन ने लिया संज्ञान
उत्तरकाशी जिले के यमुनाघाटी मे सडे गले व पालिसयुक्त चावलो की सप्लाई की खबर मीडिया में प्रमुखतः से प्रकाशित होने के साथ ही प्रशासन की सक्रियता के चलते जिले से लेकर देहरादून के अधिकारियो का लावलश्कर पहुंचा। बडकोट सरुखेत और यहाँ पहुंचे चार ट्रको से नमूने लेकर टैस्टिंग के लिए भेजे।
आपको बता दे यह खबर प्रमुखता मीडिया के द्वारा उत्तराखंड में प्रकाशित की गई थी जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं यदि कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो प्रशासन उचित कार्यवाही करेगा।
कल गोदाम पर खराब चावल होने की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने जांच करवाकर सैम्पलिंग की और जिला खाध्य सुरक्षा अधिकारी को सैम्पलिंग करने के लिए बुलवाया इधर मामले गंभीरता को देखते हुए खाध्यान आयुक्त गढवाल विपिन कुमार भी देहरादून से सम्बधित अधिकारियो के साथ बडकोट पहुंचे ।
उन्होने भी खराब राशन वितरण कतई बर्दाश्त नहीं होगा। अपने अधिनस्थो को पहले ही बताया गया था कि खराब राशन दुकान व गोदाम से वापस लौटा दो।आयुक्त ने चार ट्रको पर आई राशन को वापस कर इसे दिखवाया जाएगा कि कहाँ पर गलती हुई है। इधर एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि सैम्पलिंग कर लैब को भिजवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।