स्वामी के इशारों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान, अनुपमा रावत बैठी धरने पर
हरिद्वार ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक अनुपमा रावत श्यामपुर थाने के बाहर धरने पर बैठ गई है उनका आरोप है कि 10 मार्च को रिजल्ट आने के बाद से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यदिस्वरानंद के के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं परेशान किया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है जिसमें पुलिस भी उनके साथ शामिल है।
अनुपमा रावत के आरोपी यहीं खत्म नहीं होते हैं उनका कहना है कि हद तब होती है कि जब एक बार भी के बच्चे को पुलिस जबरन उठा ले जाती है जिसमें कहना है कि बच्चे ने एक माह पहले धमकी दी थी।
अनुपमा रावत ने आरोप लगाया है कि हरिद्वार ग्रामीण की जनता नहीं स्वामी को नकारा है जिसका हार का बदला वह मेरी कार्यों में विघ्न डालकर कर रहे हैं।
वह उन लोगों को परेशान कर रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया मुझे जनता ने स्वीकारा है लेकिन स्वामी वोट देने वाली जनता को अब परेशान कर रहे हैं।
हरिद्वार में ग्रामीण की जनता ने स्वामी को 10 साल दिए हैं लेकिन यह जनता के वादों पर खरे नहीं उतर पाए हैं, तो जनता ने अपने नए प्रतिनिधि के रूप में मुझे चुना है लेकिन स्वामी के द्वारा मेरी कार्यों में विघ्न उत्पन्न किया जा रहा है मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।
अनुपमा रावत ने श्यामपुर एसएसचो तत्काल हटाने की मांग की है और कार्यवाही करने की भी मांग की है।