वीडियो: यहां शातिर चोर ने कर दिया स्कूटी पर हाथ साफ, घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो..
हल्द्वानी: शहर में टू व्हीलर चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.शहर में एक बार फिर से चोरों ने एक स्कूटी पर हाथ साफ किया है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि शहर के मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में महिला अस्पताल के सामने घर के नीचे खड़ी स्कूटी चोरी हो गई है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.
पूरा मामला कारखाना बाजार महिला अस्पताल के सामने मयंक गुप्ता के घर के नीचे उनकी स्कूटी संख्या UK04K6478 खड़ी थी जिसे चोरी कर लिया गया है और चेहरे की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
उन्होंने इस संबंध में मंगल पड़ाव चौकी में तहरीर भी दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है घटना सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है जिसमें चोर स्कूटी का ताला तोड़कर लेकर जा रहा है. लगातार बढ़ रही शहर में टू व्हीलर चोरी पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस पूर्व में हुई कई टू व्हीलर चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं कर पाया है ऐसे में चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है।