यूनिवर्सल सांस्कृतिक शोध एकेडमी के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम
कोटद्वार। यूनिवर्सल सांस्कृतिक शोध नाट्य एकेडमी के तत्वावधान में मालवीय उद्यान में सांस्कृतिक विरासत के सरंक्षण एवं विकास को लेकर लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रविवार को मालवीय उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान विभिन्न संगठनों के द्वारा हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं विकास के पौराणिक एवं पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, कहा कि हिमालय की सांस्कृतिक विरासत में इतनी ज्यादा मधुरता एवं मिठास की सुगंध भरी हुई है, जिससे सुनने के लिए देश विदेश में रह रहे उत्तराखंड के लोग आतुर रहते है, उन्होंने यूनिवर्सल सांस्कृतिक शोध नाट्य एकेडमी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि नाट्य एकेडमी के द्वारा उभरते हुए नवोदित कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाकर लोक संस्कृति को बढावा देने का काम कर रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूक रहने की सलाह दी है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में चौफला, थडिया, पौराणिक लोक गाथा पर आधारित नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रस्तुति दी गयी। इस मौके पर देव भूमि के अध्यक्ष खुशहाल सिंह बिष्ट, आंनद सिंह नेगी, हुकुम सिंह नेगी, संस्था की संस्थापक नीलम नेगी, जिलाध्यक्ष डा़ चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, मनवर सिंह आर्य सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के निर्देशक राकेन्द्र रौथाण ने किया।