जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार बढ़ रहा कारवां। परमजीत और विशाखा बनी मिशाल
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में जरूरतमंदों को राहत व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिऐ लगातार समाजसेवियों और दानदाताओं का कारवां बढ़ रहा है। हर कोई किसी ना किसी माध्यम से मजदूरो और गरीबो को राहत पहुंचाने मे लगा हुआ है। “भूखा ना रहे कोई” का संकल्प लेकर दानवीर मैदान मे डटे हुए है। क्षेत्र में आज समाजसेवियों की बदौलत कोई भी व्यक्ति ऐसा नही है जो भूखा सो रहा हो और किसी व्यक्ति को कोई परेशानी उठानी पड़ रही हो और यह सब संभव हुआ है। जागरूक समाजसेवियों और दानदाताओं की वजह से कुछ ऐसे ही चेहरे आज फिर आये है।
गुलजार अहमद लगातार बांट रहे है जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री
गुलजार अहमद द्वारा पांच हजार परिवारो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है। उनके द्वारा निरंतर गांव-गांव जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी जा रही है। इसी क्रम में इनके द्वारा सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के सभावाला, कल्याणपुर, डांडापुर, आंवलीवाला, हसनपुर, रामपुर एवं आमवाला के लगभग 350 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई जिससे किसी को भी भूखा ना सोना पड़े। गुलजार अहमद का कहना है कि, क्षेत्र में ऐसा कोई व्यक्ति नही छोड़ा जाऐगा जिस तक राहत ना पहुंचे।
समाजसेवी अमित अग्रवाल रोजाना खिला रहे है मजदूरो को भोजन
समाजसेवी अमित अग्रवाल लॉकडाउन शुरू होने वाले दिन से ही मजदूरो को अपनी रसोई में खाना बनाकर खिला रहे है। इनका पूरा परिवार जरूरतमंदों की सेवा में दिन-रात जुटा है। इनके द्वारा सुबह ही अपनी गाड़ी में खाने के पैकेट बनाकर रख लिऐ जाते है और जहां भी औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक या अन्य कोई भी मजदूर दिखाई देता है। उसे खाने का पैकेट थमा देते है। जिससे कोई भी मजदूर भूखा ना रहे दिन रात गली-गली घूमकर अमित अग्रवाल मजदूरो को खाना मुहैया करवा रहे है।
वारियर गर्ल्स फाऊंडेशन ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बनायी पैंटिंग
वारियर्स गल्स फाऊंडेशन के सदस्यों द्वारा कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए दिवारों पर कोरोना वारियर्स की पेंटिंग बनायी गयी है। वैश्विक महामारी में पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। जिसमें डाक्टर पुलिस कर्मी, सफाई क्रमचारी, मिडिया सभी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन सबके सम्मान मे आज वारियर गर्ल्स फाऊंडेशन द्वारा पेंटिंग बनायी गयी है। ताकि लोग जब भी ये पेंटिंग देखें उनके दिलों मे कोरोना वारियर्स के लिये सम्मान रहे और वैश्विक महामारी में इन कोरोना योद्धाओं के बलिदान की याद दिलाती रहे।
जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल ने गांव में कराया सेनेटाइजर
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिऐ जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल द्वारा अपने माध्यम से जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत आने वाले गांवो में सेनेटाइजर करवाया गया। जिससे क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने ना दिया जाये और कोरोना के वायरस को खत्म किया जा सके
ग्राम प्रधान सुहैल पाशा ने जीवनगढ़ गांव ने करायी फॉगिग
गांव को संक्रमण से बचाने के लिऐ जीवन गढ़ के ग्राम प्रधान सुहैल पाशा द्वारा अपने माध्यम से फॉगिंग करवायी गयी। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ-साथ ग्रामीणों को मच्छरो से भी निजात दिलाई जा सके। क्योंकि गर्मियां शुरू होते ही डेंगू भी अपने पैर पसार लेता है।
सहसपुर थाना पुलिस ने जरूरतमंदों तक पहुचाई खाद्य सामग्री
वैश्विक महामारी में पुलिस के सहयोग को कभी भुलाया नही जाऐगा। लॉकडाउन का पालन हो कोरोना संदिग्धों की धर पकड़ हो पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुयी है, तो वही पुलिस द्वारा अपने माध्यम से अब तक क्षेत्र में हजारो जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुचाई जा चुकी है, और पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी है। पुलिस द्वारा लक्खनवाला बैरागीवाला गांव में दर्जनो जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गयी। जिससे कोई भी भूखा ना रहे।
परमजीत कौर और विशाखा बनी मिशाल
वैश्विक महामारी में लगे कोरोना योद्धाओं की सेवा में परमजीत कौर और विशाखा दिन रात जुटी है। दोनों महिलाएं सुबह से ही अपनी स्कूटी पर खाद्य सामग्री लेकर निकल पड़ती है। जहां भी कोई पुलिसकर्मी सफाईकर्मी या कोई मजदूर दिखाई देता है, उन्हें खाना खिलाना या अन्य पेय या खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना इनकी दिनचर्या में शामिल है। इनका कहना है कि, जब कोरोना योद्धा दिन रात देश को सुरक्षित रखने में जुटे है, तो हमारा भी दायित्व बनता है कि, देशहित में सहयोग किया जाये जिससे कुछ राहत तो पहुंचेगी।
राम सिंह विनोद कुमार डेयरी के स्वामी पंकज कश्यप लगे है कोरोना योद्धाओं की सेवा में
वैश्विक महामारी में जिस तरह रात दिन पुलिस लगी हुयी है, यह अकल्पनीय है अपने घर परिवार को छोड़कर रात दिन गली चौराहों और सड़कों पर मुस्तैद होकर जनता को बचाने में जुटे है। ऐसे में रामसिंह विनोद कुमार डेयरी के स्वामी पंकज कश्यप रोजाना अपने घर से सैकड़ों पुलिसकर्मियो के लिऐ खाना बनाकर खिला रहे है। किसी भी चौक चौराहे गली या सड़क पर कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई देता है उन्हें खाना खिलाने का काम कर रहे है। साथ ही उनके मास्क सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराते है।