हरिद्वार जनपद के रुड़की ग्रामीण क्षेत्र भगवानपुर में बीते 16 अप्रैल हनुमान जयंती के दिन दो पक्षों के बीच हुए हिंसक विवाद में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नाराज विधायकों का प्रतिनिधिमडल शनिवार दोपहर डीजीपी अशोक कुमार से मिले। इस दौरान कांग्रेस बसपा और विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार के कानून व्यवस्था और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर काम कर रही है विवाद दोनों ही पक्षों की तरफ से हुआ है लेकिन पुलिस एक पक्षी कार्रवाई करने में जुटी है जबकि पुलिस को दोनों ही तरफ से मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच करें।
हरिद्वार ग्रामीण से सपा विधायक सज्जाद अली ने कहा कि अगर डीजीपी से मिलने के बाद भी इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करती तो हम पुलिस मुख्यालय के सामने धरना करेंगे. वहीं हरिद्वार से खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा की कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. इसमें किसी विशेष के साथ पक्षपात कर एकतरफा कार्रवाई करना पूरी तरह से गलत है।
हरिद्वार में एसएसपी किसी की नहीं सुनते: बसपा विधायक
भगवानपुर ग्रामीण में विवाद के मामले में बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने साफ तौर पर कहा कि हरिद्वार जनपद में तो एसएसपी है ही नहीं और विपक्ष की सुनवाई के लिए उनसे कोई संपर्क नहीं कर सकता