‘आप’ ने हर्षोल्लास से मनाया राज्य स्थापना दिवस। बांटी मिठाईयां
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। आम आदमी पार्टी डोईवाला विधानसभा कार्यालय में 21 वे राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया गया।
एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की इसके साथ ही डोईवाला चौक पर सरकार के 21 सालों के कार्यों को लेकर 21 साल 21 सवाल नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा कांग्रेस से उनके 21 सालों के शासन के दौरान किए गए कार्यों को लेकर 21 सवाल पूछे इस मौके पर संगठन मंत्री अशोक सेमवाल ने कहा कि 21 सालों में राज्य लगातार पिछडता चला गया है।
आज भी पहाड़ों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने कहा कि 21 साल बीत जाने के बाद,भी डोईवाला विधानसभा के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं पहुंची है साथ ही गणेश कुड़ियालने कहा पलायन व रोजगार की समस्याएं आज भी जस की तस है।
इस मौके पर सरदार प्यारा सिंह, रघुवीर सिंह, विजय पाठक, चौधरी रविंदर, वकील खान, आयशा खान ,नीरज पाल ,राधेश्याम शुक्ला, भानु प्रताप, रिंकू राठौर, विक्की गोसाई, राजकुमार शुभम लोधी, भारत लोधी, चरणजीत सिंह, भजन सिंह, जसवीर सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।