- डोईवाला। आम आदमी पार्टी द्वारा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालावाला मंडल चुनावी कार्यालय का रविवार को सीएम प्रतिनिधि कर्नल अजय कोठियाल द्वारा उद्घाटन
किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोनल प्रभारी अमित कुमार द्वारा की गई, जहा सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और चुनाव को जीतने की हर मुमकिन कोशिश में जुटी है। पार्टी द्वारा बालावाला में कार्यालय खोला गया जहा कार्यकर्ता व ग्रामीणों द्वारा मालारोपन कर कर्नल कोठियाल का स्वागत किया गया।
जोनल प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बहुत सारी योजनाएं आम जनता के लिए लागू की जाएंगी जो आज से पहले उत्तराखंड राज्य कि किसी भी सरकार ने आम जनता के लिए नहीं की है। उत्तराखंड राज्य बने 20-21 वर्ष हो गए परंतु सरकार ने केवल अपनी जेबे भरी जनता के हित और लाभ के लिए कभी कोई काम नहीं किया।
आम आदमी पार्टी के सीएम प्रतिनिधि कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि आप पार्टी जो आम जनता की खुद की पार्टी है उसे उत्तराखंड वासियो से बहुत ही ज्यादा स्नेह और प्रेम मिल रहा है पार्टी में अब तक सैकड़ों की संख्या में लोग जुड़ चुके हैं और ना जाने कितने लोग जुड़ने को इच्छुक है।
प्रदेश के लोगों का आम आदमी पार्टी से जुड़ाव इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य बने मात्र 21 साल हुए जिसमें 11 तो मुख्यमंत्री बदल गए। राज्य की जनता को अब एक ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो कम से कम अपना एक कार्यकाल तो पूरा करें। भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारो द्वारा राज्य की बोली जनता को सिर्फ मूर्ख बनाती है। उनसे झूठे और लुभावने वादे करके उन्हें भुल जाती है, उनकी समस्याओं का कोई निवारण नहीं करती उनको उनके हाल पर ही छोड़ दिया जाता है लेकिन अब प्रदेशवासियों के पास तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी है जिस पर वह विश्वास भी कर रही है और उनके काम को पसंद भी।
इस दौरान राजेश शर्मा, सरदार भजन सिंह, सरदार प्यारा सिंह, विजय पाठक, वकील खान, आयशा खान, जसवीर सिंह, प्रीति, बलदेव सिंह रंजीत राणा, आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।