आप कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन
देहरादून। डोईवाला विधानसभा कार्यालय के नजदीक हिंदुस्तान पेट्रोल पंप में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार का जन्म दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर पार्टी के डोईवाला विधानसभा प्रभारी प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि, राष्ट्रीय संयोजक के जन्मदिन को उत्तराखंड में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर हम संकल्प लेते हैं कि, उत्तराखंड से भ्रष्टाचार समाप्त करने, उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी के लिए कार्य करने के लिए यदि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में मजबूत होगी तो उत्तराखंड से पलायन के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि, सरकारी स्कूलों की व्यवस्था दिल्ली सरकार की तर्ज पर ठीक की जाएगी। ऊर्जा प्रदेश में पार्टी बिजली और पानी कम दरों पर मुहैया कराएगी। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की लड़ाई जन समस्याओं से है जोकि राज्य बनने के बाद से अभी तक जस की तस बनी हुई हैं। 2022 में उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन करने का संकल्प भी इस दौरान लिया गया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राकेश काला, सह मीडिया प्रभारी अभिषेक बहुगुणा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में देवी दयाल, सुनील थपलियाल, योगेश सती, महेश गौतम, योगेश नौटियाल, भारत भूषण नौटियाल, संतोषी नेगी, शांति रावत आदि कार्यकर्ता मुख्य रुप से उपस्थित रहे।