देहरादून: खबर आ रही है कि उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनकर आई आम आदमी पार्टी का झंडा उठाने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब भाजपा ज्वाइन करने की तैयारी में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े जोर-शोर के साथ ‘भोले के फौजी’ कर्नल कोठियाल को बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था।
AAP ने कर्नल कोठियाल को cm का चेहरा बनाकर पूरा चुनावी नैरेटिव ‘भोले के फ़ौजी’ का आभामंडल खड़ा कर उन्हीं के इर्द-गिर्द बुना था। लेकिन कर्नल कोठियाल खुद अपनी गंगोत्री विधानसभा सीट पर ज़मानत भी नहीं बचा सके और न ही AAP की लाज बचाने में कामयाब हो पाए। जब कर्नल ख़ुद को राजनीति और AAP को सूबे में स्थापित करने-कराने में नाकाम साबित रहे तो राजनीतिक रूप से बेहद चालाक समझे जा रहे अरविंद केजरीवाल ने कोठियाल से पीठ फेरते देर नहीं लगाई और 29 अप्रैल को दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया।
दीवार पर लिखी इबारत की तरह केजरीवाल का मैसेज पढ़कर आख़िरकार कर्नल की भी नींद टूटी और उन्होंने 18 मई को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। अब सूत्रों ने दावा किया है कि कल यानी 24 मई को कर्नल अजय कोठियाल भाजपा का दामन थामेंगे। कर्नल के साथ aap का साथ छोड़कर आए उनके कुछ समर्थक भी भाजपा में शामिल होंगे।
अब देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि मोदी-शाह कर्नल का क्या और कहाँ इस्तेमाल करते हैं, इसका इंतज़ार रहेगा। क्या आपदा के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण को पटरी पर लाने का प्रयास कर चुके कर्नल को उनके अनुभव के आधार पर क्या टास्क मिलता है, इसका अंदाज तो उनकी भाजपा में एंट्री कैसे होती है उसके तुरन्त बाद ही हो जाएगा। ओर क्या रोल देखने को मिलता है यह देखना भी बड़ा दिलचस्प रहने वाला है।