राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच कभी भी हो सकती है दुर्घटना
रिपोर्ट:मनोज नौडियाल
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच बड़े-बड़े बोल्डर सड़कों पर पड़े हुए हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारियों को यह बोल्डर सड़कों पर पड़े नहीं दिखाई दे रहे हैं जिस कारण मार्ग पर हरदम दुर्घटना होने का भय बना हुआ है। दो दिन पूर्व पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश हुई थी, बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर टूटकर सड़क पर गिर गये, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी बारिश बंद होने के बाद भी चैन की नींद सो रहे हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच सड़क पर पड़े बोल्डर
मामला राष्ट्रीय राजमार्ग के 534 के कोटद्वार दुगड्डा के बीच का है जहां पर बारिश बंद होने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मचारियों ने सड़कों पर पड़े बोल्डरों को नहीं हटाया, जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ रहे वाहनों को हरदम दुर्घटना होने का भय सता रहा है, कोटद्वार से पहाड़ी क्षेत्रों के लिए जाने के लिए यह मार्ग अति महत्वपूर्ण हैं कोटद्वार से दुगड्डा के बीच हरदम पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय बना रहता है लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारी अंजान बने हुए हैं इन बातों से तो यही लगता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठे है।
अपर अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि सरकारी जेसीबी मशीन खराब हुई है वह रिपेयर के लिए रिपेयर सेंटर गई है, जून 15 तारीख तक बरसात के लिए मशीनों का टेंडर होगा, उसके बाद ही मार्ग से बोल्डरों को हटाया जायेगा।