पौड़ी जिले में इन दिनों गुलदार की घटनाएं लगातार इतनी बढ़ रही है। कि जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है।वहीं बात करें रविवार की जहां पाबौ ब्लॉक में चारापत्ती लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला करके उसे अपना निवाला बना दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी में एक हफ्ते के अंदर आज यह दूसरी घटना है, जब आज सुबह रिखणीखाल ब्लॉक के गांव में एक महिला जंगल में चारापत्ती लेने गई थी तभी अचानक से घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
वन अधिकारी ने बताया कि मानव जीवन संरक्षण के लिए एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना है। जहां लोगों पर गुलदार दिन पर दिन हमला करता आ रहा हैं ऐसे में इस घटना के बाद वन विभाग महके में आ गया है।