नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा टल गया। दरसल नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर एक रोडवेज बस का अचानक स्टीयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस खाई की ओर से लटक गई।जिससे बस में सवार लोगों की चीखें निकल गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते बस को ब्रेक लगाकर नियंत्रित कर लिया, जिससे बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 P A 3250 बरेली से नैनीताल आ रही थी। जैसे ही बस नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर बल्दियाखान के पास पहुंची। तभी अचानक से बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ही ब्रेक लगा लिया। जिससे बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।
बताया जा रहा है कि जिस समय बस का स्टीयरिंग फेल हुआ, उस समय बस में 30 सवारी बैठे हुए थे। बस खाई में लटकने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। वहीं, रोडवेज इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि स्टीयरिंग में तकनीकी दिक्कत आने से बस खाई की तरफ लटक गई थी। घटना में बस में सवार किसी सवारी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेज दिया गया।