देहरादून: आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सहारनपुर के मानकाऊ निवासी लाइ बानो (पुत्री वाकत अली) के रूप में हुई है, जो देहरादून स्थित बीएफआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइ बानो स्कूटी से माजरा की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान उसने सामने चल रही एक बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन स्कूटी असंतुलित हो गई और बस के अगले हिस्से से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण बस चालक समय पर वाहन नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बस को रोक लिया और चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद घटनास्थल पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाकर आईएसबीटी चौकी पहुंचाया और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बस को भी जब्त कर लिया गया है।
घायल छात्रा को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस सहारनपुर नंबर की टूरिस्ट बस बताई जा रही है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।