हादसा: यहां यात्रियों से भरी बस आधी खाई में लटकी।बाल बाल बचे यात्री..
उत्तरकाशी: हादसा मंगलवार दोपहर यमुनोत्री हाईवे पर हुआ। डाबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में एक खाई में आधी फंस गई। बस के खाई में लटकने से चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है. बस पहले पहाड़ी के किनारे एक बड़े बोल्डर से टकराई और फिर फिसलकर खाई की ओर जा गिरी। बस में 28 यात्री सवार थे। प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरी बस से यमुनोत्री धाम भेजा गया है। जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाल लिया गया है। हाईवे पर ट्रैफिक सुचारु है।.
यमुनोत्री पैदल रूट पर टूटी रेलिंग हादसों को न्यौता देती है
यमुनोत्री धाम की पैदल रूट पर काफी अफरा-तफरी देखने को मिल रही है. यमुनोत्री पैदल मार्ग की रेलिंग अभी भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है, जिससे यात्रियों के गड्ढों में गिरने का खतरा बना हुआ है। कई जगहों पर टीनशेड का सामान बिखरा पड़ा है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए खतरा बन गया है।
जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग की रेलिंग भैरो मंदिर के सामने कई स्थानों पर रेलिंग टूटी है, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है. पैदल मार्ग पर घोड़े और खच्चर भी चलते हैं, जिससे यात्रियों के खाई में गिरने का डर बना रहता हैं।
एसडीएम बड़कोट जितेंद्र कुमार का कहना है कि रेलिंग की मरम्मत के लिए लोनिवि से एई सहित एक टीम को जानकीचट्टी में तैनात किया गया है, जो रेलिंग की देखरेख कर रही है. सड़क पर फैले टिन शेड के सामान को हटाया जा रहा है।