सीवी रमन कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद में एससी/एसटी/ओबीसी से सम्बन्धित दशमोत्तर छात्रवृति वितरण में बरती गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में दर्ज हुये अभियोगों के शीघ्र निस्तारण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। कोतवाली कोटद्वार में मुअसं- 64/2020, धारा-409, 420, 120B IPC बनाम सीवी रमन कॉलेज के डायरेक्टर अनिल परिहार आदि पंजीकृत किया गया था। सी वी रमन कॉलेज कोटद्वार में वर्ष 2004 से वर्ष 2012 के बीच एससी/एसटी/ओबीसी के छात्रों को छात्रवृति के नाम पर 16,57,500/- (सोलह लाख, सत्तावन हज़ार पांच सौ रुपये) की अनियमिता पायी गयी।
जिसके क्रम में अभियुक्त अनिल परिहार पुत्र स्व श्री गंभीर सिंह निवासी सी- 42/24 ऋषिकेश एक्सटेंशन, थाना- माधवान, जिला उज्जैन मध्य प्रदेश को दिनांक- 31/08/20 को सत्ती चौड़ कोटद्वार स्थित चन्द्रप्रभा ITI से गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मुअसं- 64/2020 धारा- 409/420/120 (B) भादवि
पुलिस टीम
वरिष्ठ उप नि प्रदीप नेगी
कान्स. 392 सुधांशु आदि माैजूद रहे।