अधिवक्ता पवनज्योति मनराल पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप
– एसपी को पत्र भेज निष्पक्ष जाँच की माँग
रिपोर्ट- सूरज लड़वाल
चम्पावत। छात्र संघ की बैठक में महाविद्यालय के छात्र के खिलाफ अधिवक्ता पवनज्योति मनराल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर रोष जताया। छात्र संघ द्वारा आरोप लगाया गया कि, छात्र पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों का कहना है कि, अधिवक्ता पवनज्योति मनराल ने छात्र प्रमोद सिंह पर जमीनी विवाद के चलते बेबुनियाद आरोपों के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। अगर इस झूठे मुकदमे को समय पर वापस नहीं लिया गया तो छात्र संघ उग्र आंदोलन करेगा और कहा झूठे मुकदमे की वजह से छात्र की व्यक्तिगत छवि तो खराब हो रही रही है।
साथ-साथ उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। छात्र के हो रहे इस मानसिक उत्पीड़न का छात्र संघ कड़ा विरोध कर रहा है और मुकदमा वापस न लेने पर सड़कों पर उतरने की बात भी कर रहा है, तो वहीं छात्रों ने एसपी को पत्र भेज इस मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। पत्र देने वालों में छात्र संघ उपाध्यक्ष आयुष उपाध्याय, छात्रा उपाध्यक्ष पिया पंत, शिवानी, नीरज, राहुल, कादिल खान शामिल रहे। तूल पकड़ते मामले में पाटी क्षेत्र के लोग भी निष्पक्ष जाँच की बात कह रहे हैं।