अलर्ट : ठगों ने सेक्सटॉर्शन (Sextortion) को अपना नया हथियार बना लिया है. चौकाने वाली बात है कि इससे पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाए, बीते एक साल में यूपी पुलिस के 150 से ज्यादा कर्मी इस अपराध का शिकार हुए हैं.
सिर्फ पुलिस वाले ही नहीं विधायक भी यौन शोषण के शिकार हुए हैं. पिछले साल नवंबर में, कर्नाटक के वरिष्ठ भाजपा विधायक जीएच थिप्पारेड्डी ने एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि एक अज्ञात व्हाट्सएप वीडियो कॉलर ने खुद को नग्न कर दिया. पुलिस का कहना है कि देश भर में स्कैमर पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए बर्नर सॉफ्टवेयर और फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल करते हैं. बर्नर फोन एक सस्ता उपकरण है जो उपयोगकर्ताओं को अस्थायी डिस्पोजेबल फोन नंबर से कॉल करने की अनुमति देता है.
खबर हैरान करने वाली है, लेकिन सच है पुलिस वाले हों या नेता अफसर, आला अधिकारी सेक्सटॉर्शन से सब परेशान हैं। इन दिनों सेक्सटॉर्शन के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है. आपके फोन पर अगर कोई भी गुमनाम नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है तो उसको बिल्कुल मत रिसीव कीजिए. या फिर कॉल रिसीव करने के बाद अपना चेहरा कैमरे से दूर कर लें.