बड़ी खबर: सहस्त्रताल ट्रेकिंग हादसे में सभी 9 शव बरामद, देखिए वीडियो..
- उच्च हिमालयी इलाके में हुए हादसे में नौ ट्रैकर्स की मौत, सभी शव बरामद
उत्तरकाशी/देहरादून: एसडीआरएफ ने सहस्त्रताल के बर्फीले तूफान में मौत के आगोश में समा चुके 4 और ट्रैकर्स के शव निकाल लिए। चार ट्रैकर्स के शव को SDRF रेस्क्यू टीम ने हेली के माध्यम से घटनास्थल से भटवाड़ी पहुँचा दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के समाप्त होने पर एसडीआरएफ की टीम भटवाड़ी,उत्तरकाशी पहुंच गई है l
गौरतलब है कि उच्च हिमालयी इलाके में हुए हादसे में नौ ट्रैकर्स की मौत हो गयी थी। बुधवार को चले बचाव अभियान में घटनास्थल से पांच शव निकाले गए थे। और फंसे 13 ट्रैकर्स को सकुशल निकाल दून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दल में 22 सदस्य शामिल थे।
गुरुवार को चार ट्रैकर्स के शव बरामद
- वेकटेश, निवासी बैंगलोर
- पदनाध कुण्डपुर कृष्णामूर्ति, निवासी बैंगलोर,
- अनीता रंगप्पा, निवासी बैंगलोर
- पद्मिनी हेगडे, निवासी बैंगलोर
(अविकल थपलियाल)