भुवन चंद्र जोशी हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
बीते दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने भुवन चंद्र जोशी हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भुवन चंद्र जोशी और वह लड़की दोनों साथ में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामले से जुड़े नए तथ्य सामने आए हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मृतक भुवन चंद्र जोशी आरासल्फड की उस किशोरी से छीना झपटी कर रहा है। छीना झपटी के दौरान वह लड़की का दुपट्टा छीनकर अपने हाथ पर लपेट लेता है और उसके बाद वीडियो बना रहे शख्स ने ऐतराज जताते हुए भुवन से पूछा कि, कहां से आया तू? जवाब में भुवन ने बताया कि, वह दान्या से आया है।
जिसके बाद वीडियो बना रहा शख्स भुवन को चेतावनी देते हुए कहता है कि,इस लड़की का बाप घर नहीं है तू क्यों आया से मिलने, चला जा सीधा घर को चला जा। अगर इसने तुझे बुला रखा है तो पकड़ कर ले जाएगा इसको।’
इसके बाद लड़की एक रास्ते पर जाती हुई दिखाई दे रही है और भुवन उसके पीछे पीछे जाता दिखाई दे रहा है। इसी वीडियो में आगे अब नया वीडियो जुड़ जाता है जिसमें देख सकते हैं कि, मृतक भुवन चंद्र जोशी ग्रामीणों से मारपीट करने के विषय मे बातें कर रहा है और वीडियो समाप्त हो जाता है।
“हस्तक्षेप” वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है लेकिन वायरल वीडियो के अनुसार मृतक भुवन चंद्र जोशी ग्रामीणों को मारपीट करने के लिए उकसा रहा है। शायद इसी वजह से नौबत इस कदर आ गई कि, ग्रामीणों ने इतनी बेरहमी से भुवन की पिटाई करी थी | जिस कारण अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
“हस्तक्षेप” इस बात का विरोध करता है कि, ग्रामीणों ने कानून अपने हाथ में लेकर अपराध ही किया है। मारपीट के अलावा नियमानुसार ग्राम प्रधान के माध्यम से मृतक भुवन एवं उसके साथी को पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था।
लेकिन ऐसा करने से पहले ग्रामीणों ने इतनी बेरहमी से भुवन की पिटाई करी कि, पुलिस हिरासत के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखा कर गैर इरादतन हत्या के आरोप में लगभग 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है एवं अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।