गर्मी शुरू होते ही पहाडों में मचने लगा पानी के लिए हाहाकार
रिपोर्ट: इंद्रजीत असवाल
कल्जीखाल :सोसल मीडिया में लगातार आजकल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के गांव गांव से पानी की किल्लत की खबरे आ रही है और दूसरी ओर सरकार जल जीवन मिशन पर तेजी से घर घर में बिन पानी के स्टैंड पोस्ट लगाने में व्यस्त हैं
आज हम आपको विधानसभा पौड़ी, कल्जीखाल ब्लॉक के अस्वालस्यूं पट्टी के दर्जनों गांवों में हो रही पानी भी भारी किल्लत के बारे बता रहे हैं जहाँ पर आम आदमी व पालतू जानवर पानी की बूंद बूंद के लिए तड़फ रहे हैं
बगवानु, हिटोली, भेटी, बकरोली, खुगसा,किनगोड़ी, कण्डार ,रयूली, उंड्यून, सीरों ,नावा, कोटि,चामी, बलूनी गांव, सिरवल गांव, डुंक, जेन्थवाल गांव , महरगांव,कांडा, सहित कई गाओं में आजकल पानी के लिए तरस रहे हैं लोग व पालतू जानवर ,
दूसरी ओर कई गाओं के साथ साथ जिला मुख्यालय पौड़ी ,ब्लॉक कल्जीखाल को जोड़ने वाली सड़क बोन्साल भेटी मार्ग बुरी तरह से खराब हो गया है आपको बता दें कि सड़क व पानी के लिए पौड़ी विधायक मुकेश कोहली व शासन प्रशासन को जनता कई बार डामरीकरण के लिए मौखिक व लिखित रूप में कह चुकी है परन्तु उनके कानों में जूं नही रेंगती,
अब जबसे तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बने हैं तो क्षेत्र वासियों में एक नई उम्मीद जाग गई है कि उनका बेटा भाई अब प्रदेश के मुखिया है तो जल्द समस्या का निपटारा हो जाएगा,अपनी समस्याओं को लेकर जल्द उनके बड़े भाई व ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री से मिलेंगे ये जानकारी ग्राम प्रधान सीरों ने दी है।मुख्यमंत्री जी की भाभी ने कहा कि जबसे तीरथ मुख्यमंत्री बने हैं हमसे बहुत दूर हो गए