डोईवाला :
रिपोर्ट- ज्योति यादव
एंकर-नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा वार्ड नंबर 8 कोटि आथूरवाला पंचायत घर के समक्ष नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल द्वारा राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया।
बता दे कि राज्य आंदोलनकारी राजेश नेगी मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए थे। उनके द्वारा दी गई कुर्बानी राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण और अहम साबित हुई।
कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने बताया शहीद राजेश नेगी की प्रतिमा का निर्माण हो ऐसी क्षेत्र के ग्रामीणों व शहीद के परिजनों की मांग भी थी। शहीद राजेश नेगी की प्रतिमा का उद्घाटन बहुत पहले ही हो चाहिए जाना था क्योंकि 10 महीने पूर्व ही शहीद राजेश की मूर्ति नगर पालिका में आ चुकी थी परंतु कुछ गंभीर परिस्थितियों के चलते नगरपालिका इस मूर्ति का लोकार्पण नहीं कर पाई।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि शहीद राजेश नेगी उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए थे जिसके लिए उनका व उनके परिवारजनों का सबको आदर करना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपना एक जवान बेटा खोया है जिसके लिए उन्हें में नमन करती हूं और क्षेत्र में उनकी प्रतिमा की स्थापना होने से सबको बधाई देती हूं।
इस दौरान नगर पालिका प्रतिनिधि सागर मनवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव सिंह, पूर्व कैबिनेट व पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, सभासद संदीप पांडेय, मनोज नौटियाल, करतार नेगी, संगीत तोमर, यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, शहीद के परिजन समेत आदि लोग उपस्थित थे।