पत्रकारों व पार्षदाे को वितरित की आयुष रक्षा किट
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं पंचकर्म केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों व पार्षदाे को आयुष रक्षा किट वितरित की गई। पत्रकारों को किट वितरित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जयदीप बिष्ट ने कहा कि, कोरोना महामारी से डरने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क का इस्तेमाल करने तथा नियमित समय के अंतराल में हाथों को धोने की जरूरत है।
कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों ने तत्परता से अपना फर्ज निभाया जो काबिले तारीफ है। इस मौके पर पार्षद, मीनक्षी कोटनाला, धीरज सिंह नेगी, पत्रकारों मनोज नोडियाल, कमल बिष्ट, अजय सिंह, राकेश पंत, रोहित पंवार एवं चिकित्सालय स्टॉफ राजेंद्र सिंह रावत, सतीश कोहली, अर्चना, अनुराधा, प्रेम वाल्मिकी, मुकेश रावत, रोशनी, दीपा देवी, श्रुति आदि मौजूद रहे।