उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से दो बाद चूके डॉ. धन सिंह रातव को अहम जिम्मेदारियां मिली हैं। चौथी सरकार में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का जिम्मा देख रहे रावत के कंधों पर अब पांचवी सरकार ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी सौप दी गई है।
आपको बात दे कि इससे पहले, शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अरविंद पांडे के कंधों पर थीं।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा, सहकारिता विभाग आवंटित होने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। स्वास्थ्य विभाग पुनः मिलने पर डॉ. रावत ने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
ब्लॉक और जिला स्तर पर मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सबसे पहले प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सूबे के प्रत्येक नौनिहाल को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सबसे पहले प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।