उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग में अवैध निर्माण समेत अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 2 आईएफएस (IFS) अधिकारियों को निलंबित किया है। जबकि, एक आईएफएस अधिकारी को देहरादून मुख्यालय अटैच किया गया है।
इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने इसकी पुष्टि की। उधर, भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही धामी सरकार ने वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई कर नौकरशाही को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है।
उत्तराखंड वन विभाग में कॉर्बेट नेशनल पार्क के भीतर अवैध निर्माण समेत अनियमितताओं के मामले में आखिरकार सरकार ने अपना चाबुक चला दिया है। कैंपा की जिम्मेदारी संभाल रहे जेएस सुहाग को निलंबित किया गया है। वहीं, पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में चर्चाओं में रहने वाले किशनचंद को भी सस्पेंड किया गया है।
सरकार ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें देहरादून वन मुख्यालय में अटैच कर दिया है।