चम्पावत – जिले की लोहाघाट विधानसभा में निर्दलीय युवा चेहरे धीरज लडवाल के मैदान में उतरते ही अब दिग्गज नेताओं में परेशानी होने के संकेत नजर आने लगे हैं ।
सूत्रों की मानें तो इस बार के चुनाव में इस युवा चेहरे ने दिग्गजों की नींद उड़ाई है । चुनावी मैदान में इस युवा चेहरे के ताल ठोकते ही अब विधानसभा के समीकरण गड़बड़ा चुके हैं ।
हॉट सीट कही जाने वाली लोहाघाट विधानसभा में अभी तक भाजपा , कांग्रेस , आप औऱ निर्दलीय प्रत्याशी धीरज लडवाल अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं ।
अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुडिया भी नामांकन कर सकते हैं । बताते चलें कि सबसे अधिक मतदाताओं वाले विकासखंड से निर्दलीय 27 वर्षीय युवा प्रत्याशी धीरज लडवाल के बीते छह माह से चल रहे जनसम्पर्क अभियान से उनकी लोकप्रियता जगजाहिर होते ही अब सियासी समंदर में गोता लगाने वाले बड़े तैराकों को अपने – अपने समीकरण बदलते दिख रहे हैं ।
जिसके बाद अब विधानसभा की सबसे अधिक मतदाताओं वाले विकासखंड पाटी से कांग्रेस प्रत्याशी , आम आदमी प्रत्याशी औऱ धीरज लडवाल चुनावी मैदान में हैं । लेकिन कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि इसी विकासखंड के हिमेश कलखुडिया भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं ।
हॉट सीट कही जाने वाली जिले की इस विधानसभा को इस बार निर्दलीय प्रत्याशी धीरज लडवाल ने जनता के लिए काफ़ी रोमांचक औऱ सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक दिग्गजों के लिए मुसीबत जरूर बना दिया है ।
अगर बात करें धीरज लड़वाल की तो वो जोर – शोर से जनसम्पर्क अभियान में जुटे हुए हैं औऱ अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं ।