आयुर्वेदिक विवि के कुलसचिव डॉ.राजेश कुमार अदाना को आयुर्वेदिक निदेशक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण न देने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
आयुर्वेदिक निदेशक प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी की ओर से मंगलवार को जारी नोटिस के अनुसार अदाना को शासन ने दो माह पूर्व अपने मूल तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने को कहा था। लेकिन शासन के आदेश के बाबजूद वे विवि में बने हुए है।शासन के आदेश मानने पर उनके खिलाप नोटिस जारी किया गया है।
डॉक्टर अदाना आयुर्वेदिक विभाग के डॉक्टर हैं उन्हें आयुर्वेद विवि में अटैच करके पूर्व में कुलसचिव के रूप में प्रभार दिया गया था लेकिन बाद में सरकार ने अटैचमेंट खत्म कर उन्हें मूल तैनाती स्थल पर जाने के निर्देश दिए थे लेकिन सचिव आयुष की इस आदेश के बाद ही
अदाना आयुर्वेदिक विवि में बने हुए हैं।
शासन में आयुर्वेदिक विवि के कुलसचिव का चार्ज निदेशक आयुर्वेद प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को दिया था लेकिन आयुर्वेद विवि की ओर से उन्हें चार्ज नहीं दिया गया है।इस पर निदेशक की ओर से नोटिस जारी किया गया है।q