बड़ी खबर : नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में घमासान
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में आपसी घमासान शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि 29 मार्च से विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो जाएगा जिसमे कांग्रेस के पास महज 2 दिन का वक्त ही शेष है अपने नेता प्रतिपक्ष को सामने लाने के लिए।
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर कांग्रेस में हरीश रावत और प्रीतम सिंह गुट आमने-सामने हैं महज 2 दिन के अंतराल के बीच सियासी चाले तेज हो गई है। वही इन सब के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद भी इर्द-गिर्द घूम रहा है।
असल में देखा जाए तो नेता प्रतिपक्ष का पद कैबिनेट मंत्री के समक्ष का पद है विधानसभा में उसका अपना महत्व है उस महत्व को देखते हुए दोनों गुट चाहते हैं कि उनमें से किसी के हाथ यह कुर्सी लगे जिसके चलते कांग्रेस में आपस में ही जबरदस्त लॉबिंग शुरू हो गई है,और दोनों गुटों के नेता दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं।
लेकिन सूत्रों की माने तो नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी की बाजी प्रीतम सिंह के हाथ नजर आती दिख रही है और सूत्रों का कहना है कि प्रीतम सिंह की कुर्सी को लेकर दावेदारी मजबूत है। जबकि नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के साथ प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी का भाग्य जुड़ा हुआ नजर आ रहा है।
जिसको लेकर भी सूत्र बताते हैं कि यह कुर्सी वापस गणेश गोदियाल को सौंपी जाएगी हालांकि गणेश ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने कम वक्त में प्रदेश में अच्छे कार्य किए हैं जिसके चलते वह अपनी सीट पर भी ध्यान नहीं दे पाए। और बताया जा रहा है कि पुनः गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान थमा दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर कॉन्ग्रेस में कई दिग्गज नेता लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं ,लेकिन सूत्र बताते हैं कि कुर्सी को लेकर प्रीतम सिंह का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है।